जज्बे को सलाम : बचपन के मित्र की आगजनी में मृत्यु के बा भी मित्रता कायम रखी, आर्थिक सहयोग एवं रहने के लिए आशियाना बनाने के साथ-साथ उसके बच्चों की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया
गिड़ा . क्षेत्र के मलवा(खारापार) निवासी सरदाराम भील आगजनी से करीब सात-आठ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी इनकी ही ग्रामपंचायत के सरपंच प्रतिनिधि(खारापार),समाजसेवी,यूथ कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वगताराम जांगू के यह बचपन के मित्र थे यह साथ पढे़ हुए थे जब सरदाराम भील की मृत्यु हो गई तब इनके परिवार के ऊपर बड़ा दुख का पहाड़ टूट गया था बेहद दुखद समय की परिस्थिति को देखते हुए मित्र का धर्म निभाते हुए सरदाराम भील के परिवार को आर्थिक सहयोग एवं रहने के लिए आशियाना बनाने के साथ-साथ उसके बच्चों की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया।
इतने सहयोग के बावजूद भी जब सरदाराम भील की बेटी शादी में पिता की कमी को अधिक महसूस न कर सकें इसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि वगताराम जांगू ने पिता का फर्ज अदा करते हुए जब शनिवार सरदाराम भील की बेटी घर से विदा कर मानवता का परिचय दिया।बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ बेटी की तरह ही सरदाराम भील की बेटी को ससुराल विदा कर सर्व समाज में एकता के परिचय देने वाले पश्चिमी राजस्थान का अहम् कदम हैं भील समाज की बेटी को अपने परिवार के समान समझकर मानवता के परिचय देने वाले वगताराम जांगू का आभार व्यक्त करते हैं |
रिपोर्ट – भंवर लाल बरवड़