असामाजिक तत्वों ने परेऊ गोगाजी मेले में मचाया उत्पाद
गुरुज्योति पत्रिका/गिड़ा/भंवरलाल बरवड़ । गिडा़ क्षेत्र के परेऊ मेले में लगे पुलिस जाब्ता ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ उत्पात मचाने पर कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार गोगा नवमी के मेले में आज हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर किए दर्शन सैकड़ों गांव के श्रद्धालु पहुँच रहें गोगा जी के मंदिर गिड़ा थानाअधिकारी बगडुराम बिश्नोई मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कर रहें हैं दुकानदारों व आमजन से समझाइश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व मेले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसीलिए पुलिस जाब्ता मेले में है तैनात।