पिताजी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने की कोशिश में चिकित्सा शिविर का आयोजन

हिंगोटा दौसा| बेजुपाडा उपखण्ड क्षेत्र के हिगोंटा पंचायत पर ओमप्रकाश मीना ने अपने पिताजी कि पुन्यतिथि पर लगाया चिकित्सा शिविर पिताजी ने भी ताउ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से लोगों का निःशुल्क उपचार किया था। उनकी मानव सेवा को जिंदा रखने के प्रयास में उनके हर पुण्यतिथि पर एक शिविर का आयोजन किया जाता है ।
आज जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 10 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स सहित 25 सदस्यीय मेडिकल टीम ने लगभग 391 मरीजों की जांच कर उपचार , दवाई व परामर्श दिया । उनमें से 41 मरीजों को जेएनयू हॉस्पिटल में जाकर उपचार लेने की सलाह दी गई तथा 11 मरीज जो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे उन्हें टीम अपने वाहनों से अपने साथ लेकर गई है । शिविर में चिकित्सा सुविधा के अलावा सीनियर सिटीजन को रोडवेज पास बनाने एवं वाहनों के प्रदूषण कार्ड बीमा बनाने के साथ आरसी ट्रांसफर व लाइसेंस बनाने के संबंध में भी परामर्श देने से संबंधित सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई।