नगर पालिका पिड़ावा का कनिष्ठ अभियंता और संविदाकर्मी 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी
झालावाड़। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई द्वारा नगर पालिका पिड़ावा में कार्यवाही करते हुए नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता अर्जुन देव पाटीदार ओर नगर पालिका के कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) उज्ज्वल तिवारी को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी तीन दुकानों की द्वितीय एवं तृतीय मंजिल की निर्माण स्वीकृति जारी करने की एवज में अर्जुन देव पाटीदार कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के सुपरविजन में एसीबी झालवाड़ इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर। मंगलवार को मय उनकी टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए अर्जुन देव पाटीदार पुत्र कैलाश चंद पाटीदार निवासी डूंगरगांव, तहसील एवं थाना असनावर, जिला झालावाड़ हाल कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका मण्डल पिड़ावा, जिला झालावाड़ एवं उज्ज्वल तिवारी पुत्र श्यामलाल तिवारी निवासी हेमड़ा तहसील एवं थाना सुनेल, जिला झालावाड़ हाल कम्प्यूटर ऑपरेटर (संविदाकर्मी) को परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
Report – Saurabh Jain