श्री 1008 श्री गातोड़ जी भक्त मंडल मुंबई के तत्वाधान में 14 फरवरी को मुंबई में भक्ति समारोह

0
Dainik Gurujyoti Patrika

मुंबई । श्री 1008 श्री गातोड़ जी भक्त मंडल, मुंबई के तत्वाधान में मुंबई में श्री गातोड़ जी के परम भक्तों द्वारा एक शाम गातोड़ जी के नाम… श्री गातोड़ जी बावजी की भव्य ऐतिहासिक विशाल द्वितीय पाटोत्सव भक्ति समारोह का आयोजन मंगलवार 14 फरवरी 2023 को कार्यक्रम: संध्या शाम 4:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक रखा गया है। कार्यक्रम स्थल: खेतेश्वर आश्रम, दाचकुल पाडा, वेस्टर्न होटल के सामने नेशनल हाईवे काशीमीरा । कार्यक्रम के भोजन दातार जणवा चौधरी समाज के तरफ से महाप्रसाद की व्यवस्था रखी गई है। महाप्रसाद भोजन शाम 5:00 बजे से रात 10 बजे तक। पत्रकार पवन जैन पदमावत ने बताया समारोह के मुख्य अतिथि आमदार नरेंद्र मेहता, महापौर डिंपल मेहता, उपमहापौर हंसमुख गहलोत, पाटवी भोपाजी श्री मोहनलाल जी शर्मा गातोड़ जी मंदिर विरपुरा मुख्यधाम, विशेष अतिथि नितिन भाई बस्सी (सीपूर), कोतवाल कालूलाल शर्मा वीरपुरा, समाज सेवक भामाशाह केशुलाल मालवी, समाज सेवक भामाशाह मदनलाल जैन सराडा, पुलिस थाना जावर माइंस के थानाधिकारी अनिल बिश्नोई भक्ती समारोह के लिए मेवाड़ के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार: हीरालाल राव, शंकरपुरी बावजी, जीवन टेलर, पवन साहु, रिषभ पंडित एण्ड पार्टी रहेगे। आयोजन की तैयारियों में श्री 1008 श्री गातोड़ जी भक्त मंडल, मुंबई के मंडल के सभी कार्यकर्ता के साथ सर्वधर्म समाज मुंबई के भक्त जुटे हुए है।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button