वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में वर्ल्ड प्रीमियर लीग सीजन 2 का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

0
Dainik Gurujyoti Patrika

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुड़गांव के प्रांगण में वर्ल्ड प्रीमियर लीग सीज़न 2 क्रिकेट मैचों में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल और माता भाटी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मध्य फाइनल क्रिकेट मैच बहुत ही रोमांचक रहा। माता भाटी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 6 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में 126 रन बनाकर जीत हासिल की । सहवाग इंटरनेशनल स्कूल ने 7 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में 105 रन बनाये ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019 से सम्मानित विश्व प्रसिद्ध भारतीय पर्वतारोही माननीया अनीता कुंडू जी और वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के फाउंडर चेयरमैन माननीय डॉ. नरेंदर सिंह जी ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को पुरस्कार दिया । वर्ल्ड प्रीमियर लीग सीज़न 2 क्रिकेट मैचों में विजेता टीम माता भाटी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रथम पुरस्कार 61 हज़ार रुपये का इनाम ट्रॉफी के साथ दिया तथा सहवाग इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय पुरस्कार 25 हज़ार रुपये का इनाम ट्रॉफी के साथ दिया गया ।

वर्ल्ड कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माता भाटी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के यश को मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाज़ा गया । सहवाग इंटरनेशनल स्कूल के मानस को सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ फील्डर का खिताब के लिए माता भाटी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ऋतिक को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब के लिए माता भाटी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अभिषेक को, सर्वश्रेष्ठ कैच के लिए माता भाटी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सक्षम को चुना गया ।

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह जी ने कहा शिक्षा के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । यही सोच कर वर्ल्ड प्रीमियर लीग सीरीज की शुरुआत की गई ।

इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) आर.के कौशिश, डॉ. अजय कुमार डागर (प्रिंसिपल), डॉ.जीना चहल असिस्टेंट डायरेक्टर, डॉ.पारुल अग्रवाल, डायरेक्टर एकेडमिक एवं विभागाध्यक्ष (बिज़नेस एडमिंस्ट्रेशन), डॉ. क्षमता चुघ विभागाध्यक्ष एप्लाइड साइंस एंड हूमाँटिएस, डॉ.उमा विभागाध्यक्ष (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग),श्री अंकित सेठी विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग, श्रद्धा चौरसिया हेड प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग, डॉ. रेखा रानी प्रिंसिपल ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदि उपस्थित थे ।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button