क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
झालवाड़। जिले सहित ग्रामीण क्षेत्र में राखी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने भाई की कलाई पर प्रेम का धागा बांधा और मुंह मीठा करवाया । वहीं भाइयों ने बहनों को रक्षा का वादा किया । वहीं क्षेत्र में राखी के त्यौहार पर बाज़ारो में अधिक चहल पहल दिखाई दी । भाई बहन के पवित्र त्यौहार पर छोटी छोटी बहनो ने अपने भाइयों की कलाई पर डोरीमोन, लाइट वाली, छोटा भीम, मास्क वाली सहित कई तरह की आकर्षक राखियो से अपने भाइयों की कलाई सजादी ।