Video : लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई ने ऐसा कौनसा बड़ा काम किया जिसको लेकर ग्रामीणों ने घोड़ी पर बिठाकर किया स्वागत

0
Dainik Gurujyoti Patrika

देचू/पूंजराज सिंह बाला। लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई ने जाटों की ढाणी, जवाहरपुरा ग्राम पंचायत गोविंदपुरा में शुक्रवार को जनसभा एवं जनसुनवाई की। इस मौके पर विधायक विश्नोई का ग्रामीणों ने घोड़ी पर बैठाकर ढोल व महिलाओं के द्वारा बधावना गीत गाकर स्वागत किया गया। विधायक नें समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कांग्रेस नेता व एडवोकेट ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटों की ढाणी, जवाहरपुरा को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बनाने, विद्यालय में एक हॉल निर्माण, लालपुरा से जोधपुर एवं कलाऊ से फलोदी के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूनियों की ढाणी में नया नलकूप खुदवाने की घोषणा विधायक द्वारा की गई। साथ ही भूमि दान करने वाले भामाशाह डूंगरराम मायला, रघुनाथराम धतरवाल का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वीर तेजा जागरण संस्था देचू के अध्यक्ष श्री सुरताराम जी गोरछिया,जाट समाज लोहावट अध्यक्ष मगराज पावड़ा, कांग्रेस देचू ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज चौहान, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ लोहावट अध्यक्ष एडवोकेट ओ.पी. चौधरी, चांदसमा मंडल अध्यक्ष दमाराम, सरपंच भनियाना राजेंद्र जाखड़, शिवपुरा सरपंच प्रतिनिधि जसाराम, चुनाराम मेघवाल सरपंच चांदसमा, सरपंच आसूराम मेघवाल लालपुरा, पंचायत समिति सदस्य जोधाराम गोदारा,सरपंच राजकुमार पूनिया, पुखराज चौहान, सवाईराम सारण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच संचालन धर्माराम धतरवाल ने किया।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button