International Woman Day : रक्तदान के लिए 24 घंटे तत्पर है – अनीता व्यास
जालौर/ रक्तदान में महिलाओं की बात आती है तो सबके दिमाग में एक ही नाम सबसे पहलेसामने आता है एएनएम अनीता व्यास जो वर्तमान में एक छोटे से उप स्वास्थ्य केंद्र धवला में कार्यरत हैं अब तक 53बार रक्तदान कर चुकी हैं और सैकड़ों लोगों को रक्तदान के लिए तैयारी करके लोगों की जिंदगी बचाई है अनीता व्यास की इस कार्य की जितनी प्रशंसा करें उतनी प्रशंसा कम है अनीता व्यास को ग्रामीण स्तर उपखंड स्तर जिला स्तर राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया है
अनीता व्यास की उपलब्धियां
अनीता व्यास को कोरोना काल में बेहतरीन सेवा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सम्मानित किया गया रक्तदान और 5 बच्चों को गोद लेने के लिए जालौर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए राज्यपाल चिकित्सा मंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है पिछले 3 साल के कोरोना काल के दौरान लगातार सेवाएं देती रही और स्वयं बीमार होने के बावजूद भी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जिसके लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड 2021 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में इन्हें जयपुर में प्रदान किया गया
रक्तदान करना हो या शिविर करवाना हमेशा तत्पर रहना ही उनका प्रथम कर्तव्य है महिलाओं को सामान्य एक गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी देना छोटे बच्चों का टीकाकरण हो डिलीवरी का कोई भी काम हो सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ संपन्न करने में अनीता व्यास अग्रणी है जिससे गांव का हर कोई नागरिक प्रशंसा करते हुए थकता नहीं है अनीता व्यास को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने के उपलक्ष में जालौर जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौर विकास अधिकारी और जालौर जिले के हर विभाग के अधिकारी ने इनका हौसला अफजाई किया है
Report By भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी