Barmer : सड़क के गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, सरकार की इस अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे है ग्रामीण, सरकार नहीं दे रहे है ध्यान, निकल गई कंक्रीट
गुड़ामालानी/भावेश डगला। उपखंड क्षेत्र के पिपराली से भाम्भुओं का वास जाने वाली सड़क आठ किलोमीटर 2006-2007 में ग्रेवल सड़क बनी हुई है,। आज 17-18 साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क का रिपेयर कार्य नहीं हुआ है। इस सड़क के डामरीकरण की लोग लंबे समय से मांग कर रहे है, लेकिन आज दिन तक इस पर डामरीकरण नहीं किया गया। इस पर क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़क व सड़क पर बिखरी हुई कंक्रीट से आवागमन में हर दिन ग्रामीणों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि इस ओर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया है। जबकि ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में और डामरीकरण करवाने की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन महज आश्वासन के अलावा धरातल पर किसी भी प्रकार का कार्य नजर नहीं आ रहा है।
सड़क बनने के बाद से अब तक सही मरम्मत तक नहीं करवाई। इस पर जगह-जगह से टूटी ग्रेवल सड़क में बड़े बड़े गड्ढे व कंकरीट से आवागमन में हर दिन ग्रामीणों को बड़ी परेशानियां उठानी पड़ती है।
आसपास ढाणियों से छात्र छात्राओं को साइकिल से विधालय भी जाना पड़ता है । ऐसे में छात्र छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परेशान ग्रामीणों ने कई बार सरकार व जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत करा चुके है और डामरीकरण करवाने की मांग कर चुके है। लेकिन केवल आश्वासन ही मिल रहे है।