सूराणा दलित छात्र मौत प्रकरण को लेकर चंद्रशेखर का बड़ा बयान, पढ़े इस खबर में ………..
पुलिस-प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर जाने से रोकने के बाद भीम सेना प्रमुख चंद्रशेखर ने आज पीड़ित पक्ष से फोन पर ही बातचीत की। इस बातचीत के बाद चंद्रशेखर ने अपनी प्रतिक्रियाएं ट्वीट करते हुए साझा की।
आज मैंने इन्द्र कुमार के परिवार से फोन के माध्यम से बात की और विश्वास दिलाया कि हम उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे। धारा 144 के बावजूद आरोपी के पक्ष में हो रही पंचायतों द्वारा प्रशासन पर दवाब बनाया जा रहा है, परिवार डरा हुआ है। हमारी माँग है कि इस मामले की जांच CBI द्वारा कराई जाए।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 19, 2022
आरोपी के पक्ष में हो रही पंचायतें, हो सीबीआई जांच
चंद्रशेखर ने कहा – आज मैंने इन्द्र कुमार के परिवार से फोन के माध्यम से बात की है और विश्वास दिलाया है कि हम उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे। धारा 144 के बावजूद आरोपी के पक्ष में हो रही पंचायतों द्वारा प्रशासन पर दवाब बनाया जा रहा है, परिवार डरा हुआ है। हमारी माँग है कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
परिवार का गांव में रहना अब सुरक्षित नही है। पंचायतों की वो भीड़ कभी भी हमारे परिवार को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिये परिवार को शहर में एक आवास और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अगर मुख्यमंत्री परिवार कि सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करा सकते तो अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 19, 2022
पीड़ित परिवार को खतरा, मिले सुरक्षा
भीम सेना प्रमुख ने कहा, ‘पीड़ित परिवार का गांव में रहना अब सुरक्षित नहीं है। पंचायतों की वो भीड़ कभी भी हमारे परिवार को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिये परिवार को शहर में एक आवास और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अगर मुख्यमंत्री परिवार कि सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करा सकते, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए।’