कैंसर के बचाव व उपाय जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन, नाहर अस्पताल द्वारा कैंसर विशेषज्ञ से सीधी बात कार्यक्रम में डॉ मनोज महाजन ने दी जानकारी

भीनमाल । नाहर अस्पताल के तत्वावधान में उदयपुर के कैंसर विशेषज्ञ से सीधी बात के लिए स्थानीय विकास भवन में आयोजित सेमिनार में कैंसर विशेषज्ञ डॉ.मनोज महाजन ने कैंसर होने के कारण, प्रकार व बचाव के तरीके पर विस्तृत जानकारी दी।तंबाकू व धूम्रपान से कैंसर का खतरा अधिक बढ़ जाता है।कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए अनेक मेडिकल अनुसंधान में इसकी रोकथाम के उपाय पर निरंतर प्रयास जारी है। डॉ महाजन ने कई समस्याओं के समाधान के बारे में अवगत करवाया । उन्होंने कहा कि मेडिकल से डॉ के बिना परामर्श से कैंसर की कोई दवाई नहीं लेनी चाहिए।डॉ महाजन ने कहा कि आज के समय में हर इलाज संभव है कैंसर का इलाज कई तरह से संभव है। डॉ महाजन द्वारा ऑनकोलॉजी,कीमोथेरेपी,पेट का कैंसर, आतों का कैंसर, गले का कैंसर, लिवर का कैंसर,ब्रेन कैंसर,फेफड़ों का कैंसर,मुंह का कैंसर,स्तन कैंसर, सहित विभिन्न तरह की चिकित्सा जानकारी दी गई।कार्यक्रम में कैंसर विजेताओं का नाहर अस्पताल द्वारा सम्मान किया गया। नाहर अस्पताल के सीओओ डॉ उमेश निचत ने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों की जागरूकता के लिए नाहर अस्पताल द्वारा आगे भी कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाएंगे।इस दौरान सुमित पंवार,डॉ अरविन्द शर्मा,डॉ कुमारसेन नडकरनी,
डॉ पंकज शर्मा, पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जेरूपाराम माली,गायत्री शक्तिपीठ के अध्यक्ष राणमल शर्मा ,जेठाराम माली, वीराराम घांची, नरेंद्र आचार्य, ओमप्रकाश माहेश्वरी,गुमानसिंह ,अर्जुनसिंह राव, भारताराम माली, जगदीश सिंह राव, गणपत जोशी, अर्जुन बंजारा, गुमानसिंह राव, पारस मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।