पर्यावरण संरक्षण के प्रति लायंस क्लब मालानी बेहद संवेदनशील है : व्याख्याता जैन, लायंस क्लब मालानी ने संस्कृत विद्यालय में किया सघन पौधारोपण

Share Post
गुरुज्योति ब्यूरो / बाड़मेर। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायंस क्लब मालाणी द्वारा इंद्रा कॉलोनी स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय में पेड़ लगाओ जीवन बचाओ कार्यक्रम के तहत सघन पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता लायन संपत जैन ने बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है।
यह धरती की अमूल्य सम्पदा है। लायंस क्लब मालानी पर्यावरण संरक्षण के प्रति बेहद संवेदनशील है। पेड़ों से हमारी मूलभूत आवश्यकतायें पूरी होती हैं। पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों का अहम योगदान है। इसलिए हर व्यक्ति को पौधरोपण के लिए आगे आना चाहिए तथा पेड़ों की देखभाल निरन्तर करनी चाहिए।
लायंस क्लब मालानी के सचिव अबरार मोहम्मद ने जल, जीवन, हरियाली को सफल बनाने लिए बालक बालिकाओं को आगे आने की जरूरत है। आज के लगाए गए पौधे, हमारी आने वाली पीढि़यों के जीवन में बेहद कारगर सिद्ध होंगे।
पौधा रोपण कर मनाया जन्मदिन, मुख्य द्वार की कि घोषणा:
इस अवसर पर लायंस इंद्रप्रकाश पुरोहित ने अपने  जन्मदिन के आगाज पर विद्यालय परिसर में सघन पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया। वहीं पुरोहित द्वारा अपनी माता की स्मृति में विद्यालय का मुख्य द्वार बनाने की घोषणा की गई।
विद्यालय के व्याख्याता भोमाराम व अलका जोशी ने लायंस क्लब मालानी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए विद्यालय परिसर में क्लब द्वारा किए गए सघन पौधा रोपण कार्यक्रम के लिए आभार जताया। वहीं इस अवसर पर नवगठित लायंस क्लब थार के एडवोकेट मनीष शर्मा द्वारा विद्यालय परिवार को पौधे का गमला भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का बालक बालिकाओं को संकल्प कराया।
इस अवसर व्याख्याता भूपेंद्र सांखला, व्याख्याता सुनीता सिंह, व्याख्याता शशि बाला, पुस्तकालय प्रभारी अमरचंद नवल ने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ पर अपने विचार व्यक्त किए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button