बागलोप के बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर पर चयन

Share Post

कल्याणपुर- शिक्षक सफी खा ने जानकारी देते बताया कि कल्याणपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत घडोई चारणान के राजस्व गांव बागलोप के विद्यार्थियों का बाल वैज्ञानिक का राज्य स्तर पर चयन हुआ बताया कि राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग,क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा समयबद्ध राष्ट्रीय कार्यक्रम नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस -2022 का संभाग स्तरीय आयोजन उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र जोधपुर में हुआ जिसमें संभाग के 56 बाल वैज्ञानिकों ने सहभागिता की । बाड़मेर जिले से राउमावि बागलोप के दो प्रोजेक्ट राज्य स्तर हेतु चयनित हुए हैं ।

प्रधानाचार्य डॉ. पी. एस. जाखड़ ने बताया कि जूनियर वर्ग में बाल वैज्ञानिक राजश्री कस्वां एवं टीम सदस्य बाल वैज्ञानिक निकिता चौधरी ने मार्गदर्शक शिक्षक बनवारी लाल कस्वां के मार्गदर्शन में “परंपरागत मान्यताओं को पुनर्जीवित कर पर्यावरण संरक्षण” तथा सीनियर वर्ग में बाल वैज्ञानिक ग्रुप लीडर रेणु राजपुरोहित तथा टीम सदस्य बाल वैज्ञानिक तनुश्री राजपुरोहित ने गाइड टीचर सुमन चाहर के मार्गदर्शन में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बढ़ते संलिप्तता के कारण बच्चों में संज्ञानात्मक विकास का अध्ययन ” विषयक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दोनों प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर चयनित हुए । ये बाल वैज्ञानिक 17 व 18 जनवरी को राज्य स्तर पर कोटा में बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । एस्कॉर्ट टीचर की भूमिका भगा राम देवपाल ने निभाई । राज्य स्तर पर चयन होने पर शिक्षाविद सफी खान,सारिका शर्मा,नारायण सिंह सहित संपूर्ण स्टाफ ने प्रार्थना सभा में बाल वैज्ञानिकों का बहुमान किया ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button