मिशन सुरक्षा चक्र के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान की शुरुआत

0
Dainik Gurujyoti Patrika

गुरूज्योति पत्रिका/बाड़मेर/भंवरलाल बरवड़ । बाड़मेर:-11 सितम्बर | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में जिला कलेक्टर के निर्देशन में एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त बाड़मेर के लिए मिशन सुरक्षा चक्र अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान मे स्वास्थ्य विभाग एनीमिया कि दर को कम करने हेतु अनेको प्रयास मे लगा हुआ है, पिछले दो माह में विभाग द्वारा एक लाख से अधिक एनीमिया से ग्रसित महिलाओं एवं बच्चो कि पहचान कर उनके इलाज़ कर चुका है, एवं सभी एनीमिया से ग्रषित लोगो का फॉलोअप कर रहा है. रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज कि अगुवाई में बायतु ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाड़का एवं मूंडो कि ढाणी मे जिला स्तरीय अधिकारियो ने जाकर लोगो को जागरूक किया एवं एनीमिया मुक्त बाड़मेर कि शपथ दिलाई. उक्त अभियान कि पूरी कार्ययोजना अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरेन्द्र भाकर एवं डॉ हरदान सारण द्वारा बनायीं जा रही है, आगामी एक माह तक स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों मे, स्कूलों मे तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर इस तरह के परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, डब्लूएचओ के सर्विलांस चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज सुथार ने कहा कि एनीमिया के कारण सभी आयु वर्ग के बच्चों व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति चिन्ताजनक है। इसमें बदलाव के लिए लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हरेन्द्र भाकर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में खून की कमी से ग्रसित 6 वर्ष से 19 वर्ष तक के किशोर किशोरियों और गर्भवती व धात्री माताओं में एनीमिया की दर मे गिरावट लाना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की भागीदारी से ही जागरूकता लाना आसान हो पायेगा। इस दोरान आशा सहयोगिनिया भी उपस्थित रही | वर्तमान मे विभाग लगभग 1.34 लाख लोगो को एनीमिया ग्रषित चिन्हित करके उनका इलाज़ कर रहा है, इलाज के साथ बिमारी के लक्षणों कि जानकारी एवं उसके प्रति जागरूकता भी उतनी ही जरुरी है ! अंत मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुरेश चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया! उक्त अभियान मे सीएमएचओ डॉ गजराज, डॉ हरेन्द्र, डॉ. हरदान, डॉ पंकज, डॉ सुरेश चौधरी, भाड़का एवं मूंडो की ढाणी के समस्त कर्मचारी, ग्रामवासी उपस्थित रहे!

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button