बायतु ब्लॉक स्तर की कब्बड्डी खेल में माडपुरा बरवाला टीम विजेता रही

0
Dainik Gurujyoti Patrika

गांव में खुशी की लहर को लेकर ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का किया स्वागत ।

गुरूज्योति पत्रिका/बायतू / भंवरलाल बरवड़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक प्रतियोगिता मे कब्बड्डी विजेता टीम को प्रधान सिमरथारम,विकास अधिकारीअमिती जी द्वारा सम्मानित किया गया बायतु से माड़पुरा बरवाला तक डीजे रैली साथ सरपंच प्रतिनिधि गोमाराम पंवार,प्रधानाचार्य गोरधनराम सिद्ध,प्रधानाध्यापक गोरधनराम गोदारा,भामाशाह आइदानराम भाम्भू ,शेम्भुराम,सोनू कड़वासरा,पेमाराम,अंदाराम फ़ौजी,लिखमाराम भाम्भू जसराज सारण,अशोक सहित तमाम ग्रामवासियों द्वारा फूल मालाओं द्वारा विजेता टीम का स्वागत किया गया। इसी दौरान विजेता टीम के खिलाड़ी
पवन कुकना,लक्ष्मण कड़वासरा,प्रेम कड़वासरा,करनाराम जॉणी,हरीश गोदारा,श्रवण कड़वासरा,ओमप्रकाश सियाग सहित खिलाड़ियों का ग्रामीणों द्वारा माला पहना कर स्वागत किया । लेकिन इसी तहत ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को खेलते हुए भामाशाहों ने प्रति खिलाडी को एक किट सरपंच भींयाराम पंवार की तरफ से, 5100 रूपये अध्यापक हरिसिंह कड़वासरा ,1000 रूपये प्रति खिलाडी को आईदानराम भाम्भू तरफ से,आवागमन वाहन व्यवस्था सोनू कड़वासरा द्वारा,Dj की व्यवस्था चेनाराम कड़वासरा तरफ से,तमाम भामाशाह का सहयोग रहा।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button