पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक चौधरी रहे दौरे पर,सुने अभाव अभियोग

गुरूज्योति पत्रिका/बायतु(बाड़मेर)/भंवरलाल बरवड़ । पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी रविवार को जयपुर और दिल्ली प्रवास के बाद बायतु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने बायतु पनजी स्थित आवास पर जन सुनवाई के माध्यम से जिले भर से आए आगंतुकों से रूबरू होकर उनके अभाव-अभियोग सुने। दिन भर आवास पर आने वाले परिवादियों की रेलमपेल लगी रही।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है। राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया और आमजन को राहत प्रदान की।
विधायक चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने उपखंड स्तरीय अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। आमजन ने राजस्व पुलिस, पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं के बारे में परिवाद दिए। इस दौरान कई समस्याओं का हाथों हाथ निराकरण हो गया। उन्होंने ने शेष समस्याओं के लिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।