न्याय की दरकार : नर्सेज़ ना डरे है, ना डरेंगे – जीवत दान चरण

0
Dainik Gurujyoti Patrika

न्याय की दरकार : नर्सेज़ ना डरे है, ना डरेंगे – जीवत दान चरण

सीनियर नर्सिंग अधिकारीयों को गजेटेड़ ऑफिसर का हो दर्जा – चारण

सिरोही । विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लोकार्पण को आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा सिरोही विधानसभा के आखिर गाँव पुनावा में उपस्वास्थ्य केंद का उदघाटन करने पहुंचे जहाँ कार्यक्रम स्थल पर राजस्थान नर्सेज़ यूनीयन के जिलाध्यक्ष जीवत दान चारण के नेतृत्व में परसादी लाल मीणा का गर्मजोशी से सत्कार व संगठन की तरफ से मोमंटो देकर स्वागत किया गया ।

चारण ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को जिले की नर्सेज़ से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया जिसमें महिला नर्सिंग अधिकारी की 23 जून को हुई मौत व उसके बाद हुए अस्पताल की घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी व साथ ही नर्सेज़ द्वारा दिये ज्ञापन के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर नर्सेज़ में रोष व्याप्त को लेकर मंत्री को बताया कि आखिर न्याय की मांग किससे करे ? सवाल ये भी है कि जो सीट पर बैठा है उससे ही किए जायेंगे । अतः ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाकर नर्सेज़ को न्याय दिलवाए व नर्सेज़ के दवाई लिखने के अधिकार देने व सीनियर नर्सिंग अधिकारी को गजेटेड़ का दर्जा देने की मांग की गई । कारण यह है कि जब व्याख्याता का ग्रेडपे 4800 है और गजेटेड़ का दर्जा है और सीनियर नर्सिंग अधिकारी का भी ग्रेड पे 4800 है तो फिर असमानता क्यो ? शीघ्र इन सभी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिया गया ।

नर्सेज़ ना डरे है , ना डरेंगे –
जब तक नर्सेज़ को न्याय नहीं मिलता व सुरक्षा को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के तानाशाह रवैये को लेकर एकजुट हो कर मृत नर्सिंगअधिकारी को न्याय व हॉस्पिटल में खराब हुए वातावरण के सुधार तक मुहिम जारी रहेगी । नर्सेज़ ना डरे है , ना डरेंगे । – जीवत दान चारण, अध्यक्ष, नर्सेज़ एकीकृत महासंघ, सिरोही

यह था पूरा मामला 

महिला नर्सिंग अधिकारी आत्महत्या प्रकरण में न्याय की मांग करने गए नर्सिंग कर्मचारियों को PMO ने दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button