डेंगू का भयकर प्रकोप,रक्तकोष युवा टीम के युवा कर रहें रक्तदान
युवा नेता ने अतिदुर्लभ ब्लड डोनेट कर 12 वर्षीय केकू को दिया जीवनदान
गुरूज्योति पत्रिका/बालोतरा/भंवरलाल बरवड़
बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती 12 वर्षीय केकू को एबी नेगेटिव की जरूरत होने पर परिजनों ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान को सूचना मिलने पर संस्थान सदस्य मो रमजान एवं जिला संयोजक महेंद्र परिहार ने तुरंत रक्तदाता युवा नेता कृष्ण बोराणा ने तुरंत अस्पताल पहुँच रक्तदान दिया। रक्तदाता कृष्ण बोराणा ने बताया की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है और आज मेने जरूरतमंद बहिन केकु को रक्तदान करने का सौभाग्य मिला जो रक्तकोष मित्र मंडल का धन्यवाद।संस्थान सदस्य मो रमजान ने बताया की हर जरूरतमंद मरीज की सेवा करना हमारा पहला कर्तव्य है और बहिन केकू को अतिदुर्लभ ब्लड की जरूरत होने पर रक्तदाता से संपर्क कर रक्तदान करवाने में मदद की।वही जिला संयोजक महेंद्र परिहार ने बताया की रक्तदान महादान है और प्रत्येक जरूरतमंद के लिए आगे आकर रक्तदान करना संस्थान का पहला कर्तव्य हैं।संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की आज रक्तदाता उकेश एवं कृष्ण ने रक्तदान किया और मरीज केकू एवम इंद्रा की मदद करने का कर्म किया।रक्तदान करते समय महेंद्र परिहार,घेवर राठौड़,राजूराम गोल,मोहम्मद रमजान,लैब टेक्नीशियन महेंद्र माली,मंजू सहित कई लोग मौजूद रहे । के युवा