किसान सम्मेलन को लेकर पुर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.राठौड़ ने गांवों का दौरा किया
देसूरी। रायस्थान के पुर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सानिध्य में 19 जनवरी को सादडी में आयोजित किसान महासमेलन को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस खनन विकास प्रकोष्ठ के पुर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ एक दर्जन से अधिक गांवों का दौराकर किसानों एवं ग्रामीणों ने रूबरू हुए। इस दौरान डॉ.राठौड़ ने किसानों व ग्रामीणों को किसान समेलन भाग लेने के लिए अलग अलग जिमेदारी देकर बताया कि 19 जनवरी को सादडी कस्बे के आजाद मैदान में किसान महासमेलन आयोजित होगा। जिसमें हजारों की संया में उपस्थित किसानों को पुर्व उपमुख्यमंत्री पायलट सबोधित करेगे। इस किसान समेलन में सभी गांवों के से किसान भाग ले इसको लेकर किसान संगठना के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को जिमेदारी है। उन्होने किसानों से कहा कि किसानों को संगठित ओर मजबुत बनाने के लिए किसान समेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफल बनाने के लिए पिछले तीन दिनों से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.राठौड़ ने देसूरी ओर बाली ब्लॉक क्षैत्र के गांवों का दौरा कर किसानों के साथ ग्रामीणों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे है। वही शनिवार को लेकर किसान महासमेलन को लेकर आजाद मैदान का निरक्षण कर सादडी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समेलन को लेकर चर्चा की इस दौरान सादडी नगर कांग्रेस के पदाधिकारी ओर पार्षद उपस्थित थे।