ओबीसी आरक्षण को लेकर विशेष बैठक कर, पोस्टर का किया विमोचन:चौधरी
ओबीसी आरक्षण बहाल करो,आगामी 8सितम्बर को जन आक्रोश रैली के पोस्टर किया विमोचन
गुरूज्योति पत्रिका/बायतु/भंवरलाल बरवड़ । पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी आज जयपुर स्थित अपने आवास पर ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के साथियों के साथ बैठक कर आरक्षण संघर्ष समिति की आगामी रूपरेखा और रणनीति पर मंथन किया। हरीश चौधरी ने इस दौरान 8 सितम्बर को चौमू में होने वाली ओबीसी आक्रोश रैली एवं सर्व ओबीसी समाज महासभा के पोस्टर का विमोचन किया।